
मैं लड़की हूँ ये कह- कह कर ये दुनिया मुझे बताती है
क्या सही है क्या गलत है ये दुनिया मुझे समझाती है
ये कपड़े मत पहनना, दुनिया वाले क्या सोचेंगे
मेरी माँ भी ये कह - कह कर कभी कभी मुझे डराती है
ना जाना ज्यादा बाहर कहीं, दुनिया वाले चिढ़ जायेंगे
फिर तेरी शिकायत ले - ले कर, वो रोज अपने घर आयेंगे
कभी कभी ये बाबुल भी बोले, ना लड़को से ज्यादा बतियाना
दोस्त नहीं कुछ होता है, ना उनको अपने घर लाना
गर मदद भी कर दे लड़का तो, ये भी तो बात गलत ही है
तुम मुस्कुरा कर धन्यवाद कहो, तो भी बात गलत ही है
लेना मदद किसी लड़की से, चाहे कितना ही इंतज़ार करो
ना खुद को कभी याद रखो, ना खुद को कभी प्यार करो
तुम लड़की हो ये याद रखो, तुम लड़की हो ये याद रखो
जब रिश्ता हो जाए कहीं, तो सोच समझ कर बोलना
चाहे वो बोले कुछ भी, तुम अपना मुँह ना खोलना
देखो बेटी, तेरी इज़्ज़त से अब तो मेरी सांस चले
ना करना कुछ भी ऐसा तुम, जिससे कभी मेरा नाम ढले
बदनामी ना करवा देना, माँ - बाप हाथ जोड़ कहें
मैं चुप रहूँ, कुछ ना कहूँ, पर आँसू मेरे सब कहे
हाँ, लड़की हूँ मैं जानू हूँ, जीने का क्या मुझे हक नहीं
सब कुछ मुझको समझाते हो, बेटों पर क्या तुम्हें शक नहीं
तुम लड़की हो ये याद रखो, तुम लड़की हो ये याद रखो
ये कह - कह कर मुझे रुलाते हो
मुझको कैसा लगता होगा पर ये आप भूल जाते हो
मेरी आँखों के आँसूं भी, झूठे ही तुमको है लगे
हाँ लड़की हूँ, ये जानू मैं, पर दिल पर चोट मुझे भी लगे
मैं काम बड़ा कुछ कर दिख लाऊ, एक बार मुझपे विश्वास करो
मैं नाम तुम्हारा ऊँचा करू, एक बार मुझे मौका तो दोपर शायद मुझ पर विश्वास नहीं, तुमको मुझसे कोई आस नहीं
तुम लड़की हो ये याद रखो, तुम लड़की हो ये याद रखो
दो शब्दों की इस लाइन के अलावा कुछ उनके पास नहीं
लड़की की शादी करनी है, मेरे पास है अब पैसे नहीं
होटल ढूंढो, रेस्तरां ढूंढो, फिर भी कहो मेरे पास पैसे नहीं
बढ़िया शादी और दहेज ससुराल वालों को दिखाते हो
फिर मार दे गर वो बेटी को, तो रो रो कर बतलाते हो
अब क्यों करो पश्चताप भी तुम, जब पहले ही समझ नहीं पाए
जब जा चुकी तो छोड़ो ना, ये दुनियाँ ना अब कुछ कह पाए
सभी औरतों को और उनके द्वारा निभाए जाने वाले सभी किरदारों को भी women’s day की हार्दिक शुभकमनाएँ। सभी औरतें हमेशा मुस्कुराती रहे।
9 responses to “तुम लड़की हो ये याद रखो”
अतिसुन्दर। महिला दिवस की बधाई
LikeLiked by 3 people
Dhanyavad🙏🙂
LikeLiked by 1 person
Apko mahila diwas ki shubhkamnaye
Achi kavita likhi he apne 🙇🏻♂️
LikeLiked by 3 people
Dhanyavad🙂🙏
LikeLiked by 1 person
nicely written, happy women’s day💐💐🙏
LikeLiked by 3 people
Thank you🙂🙏
LikeLike
🙏🙏🙏 happy woman’s day…
LikeLiked by 2 people
मार्मिक लेकिन बेहद उम्दा पंक्तियाँ👌
LikeLiked by 4 people
Thank you so much for the encouragement. 😊🙏
LikeLiked by 1 person